छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रामविचार नेताराम शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में मंत्री के सिर पर चोट आई और बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
नेताम रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर कवर्धा से रायपुर लौटते हुए घायल हुए. न्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.
छत्तीसगढ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ”मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की. नेताम जी से भी बात हुई. उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है. चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं.”