कोरबा: जिले में सलियारी गांव जो उरगा थाना में पड़ाता है, यहां पर एक कॉलेज की छात्रा की मौत सवालों में है. सिलियारी भांटा की पूजा पटेल घर पर बेहोश मिली जिसे शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूजा के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. नोट में लिखा है – मंजीत ने मुझे मार डाला, सॉरी मंजीत.
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि छात्रा की मौत से पहले एक नकाबपोश युवक बाइक पर उसके घर आया और कुछ देर बाद घर की कुंडी लगाकर फरार हो गया. जिस समय घटना हुई उस समय युवती घर पर अकेली थी. मृतक के घर से एक बैग बरामद किया गया है, जिसमें चाकू और कुछ ठंड के कपड़े मिले हैं. पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है और कहीं ना कहीं युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.