सलमान की सुरक्षा के लिए शेरा को हर महीने कितना मिलता है?

Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान की फैंस फॉलोविंग के बारे में तो आप सभी को पता ही है, लोग उनकी एक झलक पाने के एक टांग पर खड़े रहते हैं, जाहिर सी बात है जिस शख्स की इतनी तगड़ी फैन फॉलोविंग होगी उस शख्स के दुश्मन भी काफी होंगे, लेकिन सलमान खान के साथ एक ऐसा शख्स है जो दुश्मनों को उनके आसपास तक भटकने नहीं देता. हम बात कर रहे हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की, शेरा पिछले 28 साल से सलमान खान की सिक्योरिटी में तैनात हैं. वे हर पल बॉलीवुड के सुल्तान के साथ साये की तरह रहते हैं. इस काम के लिए एक्टर शेरा को मोटी सैलरी भी देते हैं.

सलमान खान शेरा के काफी क्लोज हैं. शेरा भी पिछले 28 वर्षों से हर सुख-दुख में सलमान के साथ खड़े रहे हैं.

बॉलीवुड में सलमान खान के लग्जरी लाइफ के कापी चर्चे होते हैं, लेकिन उनका बॉडीगार्ड शेरा भी काफी लग्जरी लाइफ जीता है, सलमान के काफी करीब होने की वजह से शेरा की भी फैन फॉलोविंग भी काफी है.

शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली की सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान उन्हें हर महीने सैलरी के तौर पर 15 लाख रुपये देते हैं.

बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा विल स्मिथ, जस्टिन बीबर, जैकी चैन, माइक टायसन और माइकल जैक्सन सहित कई अन्य इंटरनेशन सेलेब्स की भी सिक्योरिटी संभाल चुके हैं.

साल 1998 से सलमान खान और शेरा की बॉन्डिंग अटूट रही है. उनका ये साथ अभी तक कायम है.

बता दें कि शेरा एक सिक्योरिटी एजेंसी के भी मालिक हैं. इसके अंडर वे बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स को सिक्योरिटी मुहैया कराते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *