G20 समिट का 18 नवंबर को शुरू हो चुका है और 19 नवंबर तक जारी रहेगा. हालांकि इससे पहले कुछ पर्यावरणवादी संगठनों ने रियो डी जेनेरियो में वैश्विक नेताओं के कटआउट पानी में गले तक डुबो दिए. संगठनों का आंदोलन का उद्देश्य बताया कि वे इन नेताओं को ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते प्रकोप के बारे में चेता रहे थे.
G20 समिट यूनाइटेड नेशंस के COP29 के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ है और देशों द्वारा पर्यावरण परिवर्तन पर कितना खर्च किया जाएगा और क्या लक्ष्य होंगे, इस पर चर्चा की जा रही है.