डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अध्यक्ष पदों के उम्र की सीमा तय की है. ऐसे में, छत्तीसगढ़ बीजेपी में प्रदेश और मंडल स्तर के पदों पर नए चेहरे नजर आ सकते हैं. बीजेपी में पार्टी के सदस्यता अभियान के बाद संगठन चुनाव की तैयारी चल रही है. ऐसे में आयु सीमा तय होने से पदों के दावेदारी कर रहे कई सीनियर नेताओं को निराश होना पड़ सकता है. नई आयु सीमा में मंडल अध्यक्ष पर 35 से 40 और जिलाध्यक्ष पद पर 40 से 60 की उम्र के लोग ही पद संभाल सकते हैं.
जिला स्तरीय बैठक में जिला संगठन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि बीजेपी में 1 से 15 दिसंबर तक तक मंडल अध्यक्ष और 15 से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे. दिसंबर और जनवरी माह में ही बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होना है.