डेस्क: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादले में जानलेवा हमला हुआ. हमला उसक समय हुआ जब सुखबीर सिंह बादल मंदिर के बाहर पहरेदारी कर रहे थे. बादल के आसपास लोगों ने शख्स को धर दबोचा.
कौन है आरोपी?
आरोपी दल खालसा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 1984 में पाकिस्तान गया था और वहां से गोला बारूद सप्लाई करता था. आरोपी पहले भी पंजाब जेल में सजा काट चुका है.
सुखबीर बादल क्यों कर रहे पहरेदारी?
बादल को सिख समाज की श्री अकाल तख्त साहिब ने सजा सुनाई है. यह उनके 2007-2017 तक सरकार में रहते हुए धार्मिक गलतियों पर है. बादल मंदिर में पहरेदारी के साथ बर्तन भी धोएंगे.