सुनसान जगह पर बुलाकर महिलाएं करती थी लूटपाट, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने लूट के जुर्म पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में 2 महिलाएं हैं जो पीड़ितों को झांसा देकर सुनसान जगह पर बुलाती थीं. पीड़ित जब महिला के साथ सुनसान जगह पर पहुंचता तो दूसरे साथी पुलिस वाले बनकर केस बनाने की धमकी देते और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते.

पुलिस द्वारा घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी यश प्रजापति ने अपने परिचित राघव मिश्रा का नंबर देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस लूट की वारदातों में अन्य पीड़ितों के बारे में भी जांच कर रही है. थानें में शिकायतकर्ता राघव मिश्रा को अनु अग्रवाल ने पायल साहू बनकर कॉल किया था. अनु को उसका नंबर यश प्रजापति ने दिया था. अनु ने राघव मिश्रा के मोबाइल नबंर मे कॉल कर एयरटेल का WiFi लगवाना है कहकर बात की. वाई फाई लगवाने का झांसा देकर वह राघव को मरकटटी तालाब के सामने ब्लू कलर का बड़ा गेट दिखेगा वहां पर पहुंचने बोली. जगह पर पहुंचने पर अनु के साथ खुशबू तिवारी भी मौजूद थी. ऐसे में जब थोड़ी देर बाद राघव को शक हुआ तो वहां से निकलने की कोशिश करने लला लेकिन उसी समय दो लोग प्रदीप सिंग बोपाराय और मदन सोना मौके पर पहुंचे और उस पर लड़कियों को छेड़ने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने राघव से 8 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये.

घटना के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करवाते हुए थाना प्रभारी आमानाका द्वारा टीम गठित कर आरोपी यश प्रजापति से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त कर संदेह के आधार पर सभी आरोपियो को पकड़ा गया. पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड के लिए न्‍यायालय पेश किया जाएगा.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *