बिहार में किडनैपिंग की भयावह घटना होते-होते रह गई. पटना के बिहटा में चौथी क्लास की छात्रा को रास्ता पूछने के बहाने तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो के अंदर धकेल लिया. आगे जाकर स्कॉर्पियो ट्रैफिक जाम में फंस गई. छात्रा ने बहादुरी और समझदारी से काम लेते हुए मौके का फायदा उठाया और गाड़ी की डिक्की खोल कर भाग गई.
छात्रा उस समय अपने घर से स्कूल जा रही थी. जब एक बदमाश ने उससे रास्ता पूछा और उसके बाद दो बदमाशों ने उसके मुंह पर कपड़ा लगा के गाड़ी में डाला. ट्रैफिक जाम का फायदा उठाके भागने के बाद वह पास के मॉल में भागी और लोगों से मदद मांग कर परिजनों से संपर्क किया.
परिजनों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.