राजनांदगाव जिले में हुई आरक्षक भर्ती गड़बड़ी के मामले में नए आरोपी लगातार पकड़े जा रहे हैं. अब तक पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 30 दिसंबर को भी तीन पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. इनपर पर भर्ती में अभ्यर्थियों के अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने का आरोप लगा है.
बता दें नवंबर से हाइलाइट में आने के बाद से पूरी भर्ती प्रक्रिया जांच के कटघरे में आ गई. शुरुआती गिरफ्तारियों के बाद मामला और भी गहराता चला गया. मामले में अब तक एक आरक्षक आत्महत्या भी कर चुका है.