भिलाई: छत्तीसगढ़ में पुष्पा 2 के क्रेज के बीच भीड़ का फायदा उठाकर दो लुटेरे भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल से कमाई का सारा पैसा 1 लाख 17 हजार लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात के वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए.
रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे लास्ट शो के बाद जब स्टाफ टॉकीज बंद करके निकल गया. इसके बाद दो नकाबपोश लड़के सुबह करीब 4 बजे बाइक पर आए. दोनों सीधे सिनेमा घर के अंदर घुस गए. गार्ड से मारपीट करके और गर्दन पर चाकू लगाकर लॉकर की चाबी ले ली और एक लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए.
सुबह स्टाफ ने सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला देखा और कमरे में गए तो गार्ड बंद मिला. स्टाफ मैनेजर ने भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.