बिलासपुर: सीपत के गांव देवरी में रहने वाले एक किसान चौंक गया. उसके घर के आंगन में एक मरी हुई मुर्गी, बंदन में रंगे नींबू मिर्च और साथ ही चेतावनी भरी एक चिट्ठी मिली. घटना रविवार की है. चिट्ठी में घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की लाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. लिखा है कि उस लड़की पर ग्रह बाधा के कारण परिवार में मौत होने होगी.
किसान वृंदा केवट ने इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई. पुलिस गंव वालों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. घर के लोगों ने किसी दुश्मनी से इंकार किया है. पुलिस की टीम को संदिग्ध नंबर मिले हैं.