बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी प्रेमी जोड़े को पकड़ा है, जो सात महीने से बिलासपुर में छिपकर रह रहा था। पकड़े गए युवक पर नाबालिग लड़की के दैहिक शोषण का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के तहत की गई।
वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस सतर्क
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इसी दौरान बिलासपुर के तोरवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो बांग्लादेशी नागरिक शहर में रह रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने 20 वर्षीय हृदोय कुमार शर्मा और नाबालिग लड़की को पकड़ा। दोनों ही बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे।
बांग्लादेश से भागकर पहुंचे थे भारत
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं और बांग्लादेश से भागकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। अब पुलिस आरोपी युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है कि वह किन रास्तों से भारत आया और इतने महीनों तक कैसे छिपा रहा। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर सरकार गंभीर रुख अपना रही है।
युवक पर लगातार दैहिक शोषण का आरोप
नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक ने पिछले सात महीने से उसका शारीरिक शोषण किया। इसी आधार पर पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
NGO ने दी पुलिस को सूचना
इस पूरे मामले में पुलिस को नागपुर स्थित एक NGO “फ्रीडम फर्म” से अहम जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि यह संस्था मानव तस्करी और शोषण के मामलों पर काम करती है और इसी कड़ी में उन्हें यह सूचना मिली थी। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई बड़ा मानव तस्करी रैकेट तो नहीं।