शनिवार 14 दिसंबर को मौका था मीडिया ब़ॉक्स क्रिकेट लीग का. दो दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के न्यूज, वेबसाइट और अखबारों से जुड़े पत्रकार खेलेंगे.
शनिवार को सीएम साय ने भी इवेंट में शिरकत की और पत्रकारों की गेंदों पर चौके-छक्के मारे. इंवेट के उद्घाटन के लिए सीएम साय और डॉ. रमन सिंह मौजूद थे. लीग की शुरुआत अलग-अलग मीडिया हाउस से जुड़े संपादकों के खेल से हुई.
पत्रकारों की एडिटर 11 टीम के सामने भाजपा प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम ने 8 ओवर के मैच में जीत हासिल की.