कोरबा जिले में मंगलवार-बुधवार रात हादसों की रात बन गई, नेशनल हाइवे मांर्ग पर सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की जान चली गई. दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे जब ओवरटेक करते हुए ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और ट्रक से जा भिड़ा जिसमें चालक और हेल्पर की मौत हो गई. दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं.
इससे पहले देर रात को उरगा में एक आदमी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.