बिलासपुर: प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं. अवैध उत्खनन के मामले लगातार अभी भी दर्ज किए जा रहे हैं. खबरों के मुकाबिक रतनपुर क्षेत्र में जेसीबी से खनिजों की खुदाई चल रही है, और अवैध सप्लाई में ट्रैक्टर लगे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिनों में ही अवैध उत्खनन और परिवहन के 9 केस दर्ज हुए हैं जिसके बाद 4 हाइवा और 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. खनिज विभाग के अफसरों के मुताबिक डीएम के आदेश पर अवैध खनन पर लगातार मॉनिटरिंग और कार्रवाई की जा रही है.
पिछले 2 दिनों में अवैध रेत खनन के 6 और गिट्टी के तीन मामले दर्ज किे गए हैं. जिले में अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रेत के अवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शहर के आसपास रेत उत्खनन पर भी प्रतिबंध लगाया है.