पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में अचानक क्यों मचा बवाल, PCB चीफ ने दी बड़ी चेतावनी.

Babar Azam

Babar Azam ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा देने का अहम फैसला किया था. क्रिकेटर बाबर Pakistan Team के व्हाइट बॉल कप्तान रहे. टीम पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम ने खूद ही कप्तानी से हटने का फैसला किया. अब उनके फैसले के बाद सवाल उठ रहा है कि बाबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बॉल की कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाए? इसी बात की चिंता जाहिर करते हुए अब PCB चीफ मोहसिन नकवी की चेतावनी सामने आई. 

मोहिसन नकवी ने सिलेक्शन कमेटी को इस बात की चेतावनी दी कि बाबर आजम की जगह किसी भी दूसरे खिलाड़ी को बहुत सोच-समझकर कप्तान बनाया जाए.

बाबर के बाद कौन हो सकता है कप्तान ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान का नाम कप्तानी के लिए काफी ऊपर आ रहा है. हालांकि अभी पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से किसी पर मोहर नहीं लगाई गई है. 

बाबर ने क्यों छोड़ी कप्तानी 

बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कप्तानी से इस्तीफा देने के फैसले के बारे में जानकारी दी थी. बाबर ने अपनी पोस्ट में इस बात पर जोर दिया था कि बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से वह कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं. 

Pagdandi Khabar X (Twitter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *