बिलासपुर: जिले के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार को 11वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा अपने साथी छात्र पर एसिड फेंकने की घटना ने सभी को चौंका दिया। यह घटना प्रैक्टिकल के दौरान हुई, जब छात्रों के बीच आपसी नोकझोंक बढ़ गई। सूत्रों के अनुसार, प्रैक्टिकल के दौरान विवाद के चलते एक छात्र ने गुस्से में अपने साथी छात्र की पीठ और गर्दन पर एसिड डाल दिया। इस हमले से घायल छात्र की पीठ और गर्दन पर गंभीर जलन और फफोले पड़ गए।
हादसा एकतरफ, लेकिन स्कूल की लापरवाही की भी हद रही। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाने की बजाय उसे घर भेज दिया। परिजन जब छात्र को घर में दर्द से कराहता हुआ देखकर अस्पताल लेकर पहुंचे, तब इलाज शुरू हो पाया।
हालांकि, मामला बढ़ने के बाद आरोपी छात्र को 20 जनवरी तक स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना पर रिपोर्ट तलब कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों और निगरानी में लापरवाही के आरोप लगे हैं।