छत्तीसगढ़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा समेत 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। रायपुर से पहुंची टीमों ने शुक्रवार तड़के कार्रवाई शुरू की, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी और जेवरात बरामद होने की खबर है।
सुकमा और बीजापुर में अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश
सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल और छिंदगढ़-कोंटा के दो शिक्षकों के घर छापेमारी जारी है। स्थानीय प्रशासन को इस कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। सुबह 4 बजे ACB और EOW की टीम ने DFO के निवास पर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC रह चुके हैं।
बीजापुर में सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के निवास और उनके जगदलपुर स्थित मकान में भी छापा मारा गया। उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। आनंदजी सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी इसी पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में बीजापुर में तैनात हैं।
13 टीमें कर रही जांच
रायपुर से ACB और EOW की 13 अधिकारियों की टीम ने यह छापेमारी की, जिसमें विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनका विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है। अधिकारियों की आय और संपत्तियों की जांच की जा रही है कि कहीं उनमें कोई गड़बड़ी तो नहीं। फिलहाल कार्रवाई जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।