उत्तराखंड में धार्मिक आस्था का पर्व, भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हुई दर्शन यात्रा
उत्तराखंड | 4 मई 2025 — देश के प्रमुख चारधामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 06:00 बजे विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद एक बार फिर से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन का सौभाग्य देशभर से आए हज़ारों भक्तों को प्राप्त हुआ।
धाम को रंग-बिरंगे कई क्विंटल फूलों से सजाया गया, और कपाट खुलते ही पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया। उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहित, बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारी, सेना की बैंड टीम और स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा।
श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। बद्रीनाथ धाम तक की यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए ITBP, SDRF और पुलिस बल तैनात हैं।
धार्मिक पर्यटन और आस्था का केंद्र बने बद्रीनाथ धाम में अब आगामी महीनों में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक माहौल चरम पर है।