माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जारी, तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया है।

लगातार चल रही मुठभेड़, सुबह से जारी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ 25 मार्च की सुबह 8 बजे से जारी है। सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन नक्सलियों को मार गिराया और इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

21 मार्च को बीजापुर में 26 नक्सली ढेर
इससे पहले, 21 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 14 महिला नक्सली भी शामिल थीं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM), पांच एरिया कमेटी मेंबर (ACM), तीन प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) और नौ PLGA प्लाटून सदस्य शामिल थे। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया था।

कांकेर में भी नक्सलियों पर कार्रवाई, चार ढेर
इसी दिन कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की थी। बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने कुरूषनार जंगल में चार नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें मिलिट्री कंपनी नंबर 5 के एक सदस्य (जिस पर ₹8 लाख का इनाम था) और प्लाटून नंबर 17/ किसकोड़ो एलओएस के एक सदस्य (₹2 लाख का इनामी) शामिल थे। लगातार हो रही इन सफल कार्रवाइयों से नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है और सुरक्षाबल अपने अभियान को और तेज कर रहे हैं।

PagdandiKhabarX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *