केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में कुल 93.60% और 12वीं में 87.98% छात्र पास हुए। लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ा—12वीं में उनका पास प्रतिशत 91.52% रहा जबकि लड़कों का 85.12%।
इस साल बोर्ड ने कुल 39 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम जारी किया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और डिजीलॉकर ऐप व वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। SMS और UMANG ऐप के ज़रिए भी रिजल्ट उपलब्ध है।
CBSE ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है ताकि छात्रों में अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सके। हालांकि, 12वीं की परीक्षा में लगभग 24,000 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। दिल्ली रीजन में पास प्रतिशत 94.8% रहा, जबकि त्रिवेंद्रम सबसे टॉप पर रहा।
इस साल बोर्ड ने पहली बार छात्रों को डिजीलॉकर के ज़रिए मार्कशीट व पासिंग सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भी प्रदान की है। CBSE ने छात्रों को हेल्पलाइन नंबर और काउंसलिंग सुविधा भी मुहैया कराई है ताकि रिजल्ट के बाद मानसिक दबाव को कम किया जा सके।
जरूरी लिंक: