भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन के सैन्य टकराव के बाद सीजफायर की घोषणा हुई है। इस बीच, पाकिस्तान के DG ISPR मेजर जनरल अहमद शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना एक “इस्लामी सेना” है, जिसका मकसद “जिहाद” है। यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल के जवाब में आया, जिसमें उर्दू में इस्लामी शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठा। वीडियो को ‘पाकिस्तान अन्टोल्ड’ ने एक्स पर पोस्ट किया। शरीफ के इस बयान ने पाकिस्तान की कट्टरता को फिर उजागर किया। पहले भी उन्होंने अपने पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के आतंकियों से रिश्तों का दावा किया था, जो पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े थे। पगडंडी खबर इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता
‘हम इस्लामी फौज, हमारा काम जिहाद’, पाक सेना के DG ISPR का वीडियो वायरल
