सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मालखरौदा-जैजैपुर मुख्य मार्ग पर मिशन पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक की हार्वेस्टर से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम सतगढ़ के निवासियों के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मालखरौदा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना ने पूरे सतगढ़ गांव में शोक की लहर दौड़ा दी, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हार्वेस्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार बताया जा रहा है। मामले की गहन जांच जारी है।