गुरुवार को रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर को लिंक करने वाली हवाई सेवा को सीएम ने हरी झंडी दिखाई. यह सर्विस फ्लाई बिग विमानन कंपनी की 19 सीटर ट्विन औटर विमानों से देगी. विमान की पहली उड़ान को वाटर कैनन से सैल्यूट दिया गया.
मौके पर विमान के पहले यात्री सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक सवार हुए, जिनको मुख्यमंत्री ने बोर्डिंग पास देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया. सीएम साय ने प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा. यह विमानन सेवा छत्तीसगढ़ के पर्यटक स्थलों को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी.