रायपुर: छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के दिन प्रदेशवासियों को ढेरों सौगात मिली. राज्य में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी. इसके लिए भारत सरकार ने 147 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा में दिए गए अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी. चित्रोत्पला फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ी फिल्मों, छत्तीसगढ़ी नाटकों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की भी बात कही गई.
बजट का वितरण नवा रायपुर के माना तूता में 95.79 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी तथा 51.87 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय एवं सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा.
इसके अलावा सीएम ने कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान से विभूषित छत्तीसगढ़ की विभूतियों को दी जाने वाली सम्मान राशि प्रतिमाह 5 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए करने की घोषणा की.