इन्फ़्लुएंसर रणवीर अल्हाबादिया और समय रैना की सोशल मीडिया पर हुई थू-थू.

हमारा देश किस ओर जा रहा है, हम अपने समय के साथ क्या से क्या कर रहे हैं पता नहीं. हम अपने रोज की जिंदगी के सारे काम को छोड़ कर बस दिन भर इन्फ्लुएंसर्स की बकवास सुन रहे हैं और बेकार की रिल्स देख रहे हैं. तभी तो हमारे बेकार का समय का इस्तेमाल कर ये सोशल मीडिया के कुंडलीबाज इन्फ़्लुएंसर पैसे छाप रहे हैं. और इस काम के लिए सरकार भी इन्हें सम्मानित कर रही है. सम्मानित इस लिए भी कर रही है क्योंकि सवाल पूछने वाली जनता इनकी बकवास सुनने में मस्त हो जाए और उनके दिमाग से सारे क्यों क्या कैसे कौन वाले सवाल उड़ जाए. कुछ वक्त से हमारे देश के दो इन्फ़्लुएंसर ट्रोल हो रहे हैं दोनों कोई छोटे मोटे इन्फ़्लुएंसर नहीं है इनके सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब में मिलियन में फॉलोवर्स हैं. एक शख्स का नाम है समय रैना जो इंडियास गोट लेटेंट नाम का शो चलाते हैं. इनके शो का कोई खास मकसद नहीं है, ये समाज से राह भटक चुके लोगों को शो में बुलाते हैं 90 सेकेंड में उनको अपना हुनर दिखाने के लिए कहते हैं और फिर उन्हें टिकट का चंदा देकर वापस भेज देते हैं. इस शो के व्यूज ही आपको बता देगें की हमारे देश में कितने लोग खलिहर बैठे हैं. जिनके पास कोई काम नहीं है और वे दिन भर यही गंदगी देख रहे हैं, इस शो बेहुदा शो में कई सारे समाज को बिगाड़ने वाले इन्फ़्लुएंसर को बुलाया जाता है ये सब मिलकर एक दूसरे की बेइज्जती करते हैं, इसी शो में दूसरा इन्फ़्लुएंसर आया था जिसका नाम रणवीर अल्हाबादिया है जिनके पॉडकास्ट की काफी फैनफॉलोविंग है यहां तक की इस शख्स को देश के प्रधानमंत्री में अवार्ड भी दिया है. ये शख्स शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से बेहद बेहुदा सवाल पूछते हैं –

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, चुनावी शराब पी कर अब तक 9 की मौत.
ये भी पढ़ें: कोरबा: होटल और स्पा में चल जिस्मफरोशी का धंधा, अन्य राज्य की महिलाएं शामिल.

आप ये सुनिए फिर तय कीजिए कि इस इन्फ्यूएंसर के साथ जनता को क्या करना चाहिए और ऐसे शो के लिए जागरुक जनता का क्या काम होना चाहिए?

Follow : Youtube : https://www.youtube.com/@pagdandiKhabar

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *