जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के अधिनस्थ स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर में बीते 14-09-2024 दिन शनिवार को स्कूल में कार्यरत दो शिक्षिकाओं प्रमिला मिरी और पुष्पा ओग्रे के बीच उपस्थिति पंजी को लेकर कुछ विवाद हो गया जिसके बाद पुष्पा ओग्रे ने अपना आपा खोते हुए प्रमिला मिरी को धक्का दे दिया और फिर एक झापड़ मार दिया और उसके बाद प्रमिला मिरी के बाल को खिंच कर गाली गलौच करने लगी. घटना के दौरान स्कूल बच्चों से भरा हुआ था और स्टॉफ के भी सारे लोग वहीं पर मौजूद थे. स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के सामने ऐसी घटना निंदनीय है, शिक्षिका प्रमिला मिरी ने इस बाद की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से भी की थी लेकिन शिक्षा विभाग में कोई ऐसा कर्मचारी नहीं था जिन्होंने पीड़िता की बात सुनी, घटना की जानकारी होने के बाद पगडंडी खबर लगातार इस मामले की शिकायत ऊपरी अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर रहा था, इसके बाद भी BEO से लेकर DEO तक कोई भी अधिकारी इस मामले की सुध नहीं ले रहे थे, बावजूद इसके पगडंडी खबर कभी भी अपने प्रयासों से पीछे नहीं हटा और नतीजा यह रहा कि अब स्कूल में गुंडागर्दी करने वाली शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है.

न्याय मिलने में भले ही देरी हुई लेकिन पगडंडी खबर कभी पीछे नहीं हटा.