बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, गांव में अब तक 9 लोगों की मौत हौ चुकी है, इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है, वहीं प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी कर लोफंदी गांव के लोगों की मौत के पीछे की वजह फूड पॉइजनिंग, कार्डियक अरेस्ट और सर्पदंश को बताया है. जबकि मृतक के परिजन प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
9 मौतों के बाद भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिलासपुर: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, चुनावी शराब पी कर अब तक 9 की मौत.
