सिनेमा को दिए अनमोल रत्न
मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी कई देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों में अभिनय किया और भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। उनकी फिल्मों ने भारतीय युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया और आज भी उनकी फिल्में लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
बेटे ने दी जानकारी
उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने ANI को बताया, “पापा लंबे समय से बीमार थे, लेकिन भगवान की कृपा से उन्हें आखिरी समय में ज्यादा कष्ट नहीं हुआ। उन्होंने शांति से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।”
कल होगा अंतिम संस्कार
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। बॉलीवुड और उनके चाहने वाले इस खबर से शोक में डूबे हुए हैं।
बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति
उनकी मौत पर बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।