उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 14 वर्षीय दलित लड़की के अपहरण और दो महीने तक यौन शोषण का मामला सामने आया है। किसी तरह भागकर घर पहुंची पीड़िता ने परिवार को आपबीती सुनाई, जिसके बाद 2 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। लड़की ने बताया कि 2 महीने तक उसे टॉर्चर किया गया। उसके हाथ पर ऊँ के टैटू को एसिड से मिटाया गया। अगर वह खाना मांगती थी तो उसे बीफ दिया जाता था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिजनों की शिकायत पर भगतपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों में से एक, सलमान, को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
इस बीच, पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।