शनिवार देर रात देश की राजधानी दिल्ली में भीषण हादसा हो गया, यहां के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात मची भगदड़ से 18 लोगों की जान चली गयी है, हादसे में जान गवांने वाले अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले थे. जान गंवाने वालों में 7 साल के बच्चे से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं. मृतकों में 12 महिलाएं 4 बच्चे जिनकी उम्र 7 साल से 15 साल तक थी, सभी 18 मृतकों में से 9 की पहचान बिहार निवासी के रुप में हुई है.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान-
भगदड़ में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार ने 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि गंभीर रुप घायलों के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की घोषणा की गयी है, वहीं मामूली रुप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
प्रयागराज होते हुए बिहार जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन थी लेट
शनिवार रात कुंभ जाने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, प्लेटफॉर्म 14-15 के बीच पुल पर भारी भीड़ जमा हो गयी थी जो अनियंत्रित हो गयी, जो लोग सीढ़ियों पर खड़े थे वे भगदड़ मचने से हादसे का शिकार हो गए. एक अधिकारी के कथनानुसार स्वतत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थी और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म 12-13 और 14 पर मौजूद थे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रयागराज होते हुए बिहार की ओर जाती है, बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन पर बैठना चाहते थे, लोग जल्द से जल्द ट्रेन की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे जिसकी वजह से हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: संगम पहुंचने से पहले बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत.