नक्सलवाद के खिलाफ NIA को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा एजेंसी ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. सप्लायर सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में NIA अबतक कुल 6 आर्म्स सप्लायर्स को गिरफ्तार कर चुकी है. सुधीर और सूरज दोनों ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में CPI (माओवादी) को यूपी से हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल हैं.
NIA की नक्सलियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
