बिलासपुर: गुरुवार को बिलासपुर जोनल स्टेशन पर एक युवक को स्पाइडर-मैन के रूप में गिरफ्तार किया गया. युवक काफी देर से रेलिंग पर बैठा हुआ था. आते -जाते लोग भी उसे देख रहे थे.
दरअसल युवक स्टेशन पर रील बनाने आया था. हालांकि रेल पटरी और स्टेशन पर रील बनाना प्रतिबंधित है. इसके बाद आरपीएफ को जब संदिग्ध गतिविधियां करता स्पाइडर मैन नजर आया तो इसको हिरासत में ले लिया.
इसके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने युवक को पूछताछ के लिए अपनी पोस्ट पर लाया, जहां यह खुलासा हुआ कि वह शहर का एक यूट्यूबर है, जो स्पाइडर-मैन के कपड़े पहनकर वीडियो बनाने के लिए स्टेशन पहुंचा था. युवक की पहचान के बाद आरपीएफ ने उसे छोड़ दिया.