जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ज़ेड-मोड़ टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भव्य उद्घाटन किया गया। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। इस टनल के चालू होने से लेह-लद्दाख क्षेत्र का संपर्क पूरे वर्ष सुनिश्चित होगा, जो अब तक सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के कारण 6 महीने बंद हो जाया करता था।
टनल की खासियतें
ज़ेड-मोड़ टनल 6.5 किलोमीटर लंबी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसे नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा निर्मित किया गया है। इस टनल में दो लेन और एस्केप टनल की सुविधा है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। यह परियोजना लगभग ₹2,700 करोड़ की लागत से तैयार की गई है।
श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी।
NATM तकनीक से बनी टनल, इससे पहाड़ दरकने या एवलांच का खतरा नहीं
यह टनल न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनी है। इस प्रोसेस में टनल खोदने के साथ-साथ ही उसका मलबा भी निकाला जाता है। जैसे-जैसे मलबा निकालकर अंदर की ओर रास्ता बनता है, वैसे-वैसे ही टनल वॉल भी तैयार की जाती है। इससे पहाड़ों के दरकने का खतरा खत्म हो जाता है।
आर्थिक और सामरिक महत्व
टनल के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह टनल केवल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि पर्यटन, व्यापार और सामरिक सुरक्षा के लिहाज से भी अहम है। सोनमर्ग जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को सालभर पर्यटकों के लिए सुलभ बनाने में यह टनल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके अलावा, लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के लिए यह टनल रसद और अन्य सहायता पहुंचाने के लिहाज से बेहद फायदेमंद साबित होगी।
टनल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों और यात्रियों में उत्साह का माहौल है। इससे न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।