कोविड-19 की रिसर्च से बन सकता है कैंसर का नया इलाज!!

डेस्क: कोविड-19 या कोरोना संक्रमण सुनते ही डर का माहौल बन जाता है. तेजी से फैलने वाली इस बीमारी ने चार साल पहले सारी दुनिया को लॉकडाउन कर दिया था और कई जिंदगियां खत्म कर ली थी. लेकिन अब एक नए रिसर्च में सामने आया है कि कोविड-19 कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है. शिकागो की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी द जर्नल ऑफ क्लीनिकल इंवेस्टिगेशन के नवंबर संस्करण में प्रकाशित की गई है. चूहे पर की गई रिसर्च में पाया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से शरीर में बनी व्हाइट ब्लड सेल(WBC) कैंसर कोशिकाओं पर अटैक करती है उन्हें खत्म करती हैं. इन WBC को इंड्यूस्ड नॉन क्लासिकल मोनोसाइट(I-NCMs) कहा गया है. ये कोशिकाएं कोरोना संक्रमण के दौरान बनती हैं जिनमें कैंसर से लड़ने की क्षमता होती है. I-NCMs रक्त नलिकाओं से निकलकर कैंसर की कोशिकाओं पर हमला करने में सक्षम हैं.

इस नई रिसर्च से कैंसर के इलाज की खोज में एक नया रास्ता खुल सकता है जिसमें शरीर खुद ही कैंसर से बचाव करने में सक्षम होगा. हालांकि यह कहना कि कोविड के संक्रमण से कैंसर का इलाज होगा यह नहीं कह सकते. संक्रमण के दौरान एक्टिवेट होने वाली कोशिकाओं से कैंसर से इलाज के सहायता मिल सकती है.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *