छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65) और रोहित तेंदुलकर (25) के रूप में हुई है। गुरुवार शाम को भटली गांव में शराब पीने के कुछ देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के ही राम गोपाल नामक व्यक्ति ने दोनों को देसी शराब दी थी। वहीं, मृतक रोहित के भाई ने बताया कि रोहित मजदूरी के बाद बाइक लेकर घूमने निकला था, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली।
पुलिस जांच और संदेह
नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के अनुसार, शराब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस इस घटना को हत्या के एंगल से भी जांच रही है, क्योंकि परिजनों ने संदेह जताया है कि शराब में जहर मिलाया गया हो सकता है।
इससे पहले नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोकदा और अमोदा गांव में दो साल पहले भी इसी तरह शराब पीने से मौतें हुई थीं। इस बार फिर से ऐसी घटना सामने आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
हत्या का दूसरा एंगल
दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि एक बहन अपने भाई को शराब पिलाना चाहती थी, लेकिन भाई ने शराब नहीं पी और वहां मौजूद उसके दोस्तों ने वह शराब पी ली। इसके बाद ही दोनों की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
पुलिस फिलहाल हत्या और जहरीली शराब दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम अलग-अलग अस्पतालों में किया जाएगा। सीताराम सतनामी का पोस्टमार्टम नवागढ़ राछा में, जबकि रोहित सतनामी का जिला अस्पताल जांजगीर में किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शराब में जहर की मौजूदगी की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों की मांग और प्रशासन की कार्रवाई
मृतकों के परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पिछले मामलों के बावजूद अवैध और जहरीली शराब का धंधा अब भी जारी है।