Breaking: राजनांदगांव के जोरातराई और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास बिजली गिरने से बड़ा हादसा होने की खबर मिला है. जानकारी के अनुसार सीमेंट से बने पान के ठेले के पास कुछ लोग बैठे हुए थे जिनमें स्कूली बच्चे भी थे. इसी दौरान आकाशिय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ. दुर्घटना में चार पुरुषों और चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक आदमी को घंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया है. अचानक हुई दुर्घटना से इलाके के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. राजनांदगांव के जोरातराई और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास बिजली गिरने से बड़ा हादसा होने की खबर मिली है.
MP में पटरी पर मिले डेटोनेटर, आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश नाकाम..
देशभर में लगातार बढ़ रही रेल पटरी पर सिलेंडर-पत्थर रखने की वारदातें, क्या होगी कार्रवाई?