रायपुर, छत्तीसगढ़ में इस साल 1 जून से लेकर 20 अगस्त 806.1 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई. हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में गर्मी के साथ उमस बढ़ती रही. राज्य के अलग-अलग जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 440.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 799.1 मिमी, बलरामपुर में 1160.5 मिमी, जशपुर में 648.0 मिमी, कोरिया में 815.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 817.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 22 अगस्त से पूरे राज्य में कम दबाव वाले मानसूनी तंत्र के कारण बारिश की संभावना बन रही है.