T20 World Cup: खेल की दुनिया में क्रिकेटरों के लिए लोगों का प्यार लुटाना कोई नई बात नहीं है, लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं,और आए दिन क्रिकेटरों के किसी से रिश्तों के बारे में तरह तरह की बातें सुनने को मिलती ही हैं, वैसे तो पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह का नाम अक्सर कई फिल्मी कलाकारों से जुड़ता रहता है.कुछ समय पहले ही भारतीय अभिनेत्री सोनम बाजवा ने क्रिकेटर नसीम से जुड़े एक वीडियो की तारीफ की थी लेकिन अब एक पाकिस्तान की ही एक्ट्रेस कुबरा खान (राबिया इकबाल खान) ने शाह की जमकर तारीफ की है, एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें “क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी तो नहीं है, लेकिन वो नसीम शाह के कारण थोड़ा बहुत क्रिकेट देख लेती हैं”.
कुबरा ने कहा- नसीम शाह, पाकिस्तान टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले, वह प्रशंसनीय रहा. इसके अलावा उन्होंने इस विषय पर भी आपत्ति जताई कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी लोग आलोचनाओं का शिकार बनाने लगते हैं. याद दिला दें कि नसीम ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 4 ओवरों में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. मगर जब वो बल्ले से अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
नसीम शाह के साथ जुड़ चूका है इस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम
एशिया कप 2022 के दौरान भी यह चर्चा काफी थी कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को क्रिकेटर नसीम शाह ने प्रपोज किया है, लेकिन नेटिजन्स ने दावा किया की एक्ट्रेस को लेकर किया गया वीडियो पोस्ट एडिट किया गया था. साथ ही जब शाह से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि उनका ध्यान सिर्फ खेलने पर है वो किसी उर्वशी को नहीं जानते,और उर्वशी के साथ रिश्ते की बात को खारिज कर दिया