ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के नेशनल बैंक स्टेडियम में ग्रुप बी के देशों के बीच पहला क्रिकेट मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और आफगानिस्तान के बीच खेला गया. मैच को साउथ अफ्रीका ने 107 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 315 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर रियान रिकल्टन ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली और कप्तान तेंबा बवुमा, वान डेर डसेन और ऐडन मार्क्रम ने अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 3, लुंगी नगिडी, और विआन मुल्डर ने 2-2 विकेट झटके और मार्को जांसेन और केशव महाराज ने आफगानिस्तान का 1-1 विकेट झटके।
आफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने संघर्ष की पारी खेलकर 92 गेंदों में 90 रनों का पारी खेली लेकिन उनके साथ कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर खड़ा नहीं रह पाया. आफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए.