भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मैच खत्म होने के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और संन्यास का ऐलान किया.
गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया लेकिन इससे पहले कथित तौर पर पांचवे दिन जब मैच रुका था तो विराट ने अश्विन को गले लगाया था और सोशल मीडिया पर अश्विन के रिटायरमेंट के कयास लगाए जाने लगे थे.
अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने तीनों फॉरमेट में 287 मैच खेले 765 विकेट लिए. इनसे आगे 935 विकेट लेकर एकमात्र अनिल कुंबले हैं.