जन्माष्टमी पर्व पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मचारियों से बदमाशों ने की बदतमीजी झूमाझटकी के बाद कॉलर पकड़कर फाड़ी गयी वर्दी, पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी किया गया पथराव, मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
बिलासपुर: पूरा देश भगवान कृष्ण क जन्म उत्सव की खुशियां मनाने के लिए जोर-शोर से आयोजन कर रहा है इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में भी जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिए कई संगठनों ने DJ बजाने के लिए आदेश लिया था लेकिन देर रात तक उत्साहित लोगों का आयोजन चलता रहा, देर रात जब शोरगुल बंद नहीं हुआ तो पुलिसकर्मी डीजे बंद कराने पहुंचे और जिससे तनाव की स्थिति बन गई और लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ झुमाझटकी करते हुए पुलिसवालों पर ही हमला कर दिया और उनका कॉलर पकड़ वर्दी फाड़ दी.
मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है
SDOP नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हर जगह धूम है कार्यक्रम के लिए यहां भी तीन अलग-अलग समितियों ने DJ बजाने के लिए अनुमति मांगी थी. उन्हें नियम के अनुसार तय समय तक डीजे बजाने की अनुमति दी गई थी लेकिन गांधी नगर की समिति देर रात तक डीजे बजाती रही जबकि 2 समितियों ने तय समय पर डीजे बंद कर दिया था और जब पुलिसकर्मी मना करने पहुंचे तो युवकों ने वहां बवाल मचाया दिया, और समझाइश देने पर पुलिस वालों पर ही हमला कर दिया.
पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, फाड़ दी वर्दी
युवकों ने पुलिसकर्मियों को देखकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. फिर झूमाझटकी करते हुए आरक्षकों को घेर लिया. इस दौरान आरक्षक वीडियो बनाने लगे तो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे, फिर धक्कामुक्की कर हाथापाई शुरू कर दी. युवकों ने कॉलर पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी. हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, बदमाशों ने वहां मौजूद पुलिस वैन पर भी पथराव किया. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
कुछ दिन पहले ही जांजगीर चांपा क बलौदा थाना के निरीक्षक के साथ भी हुई थी बदसलूकी
बीते 18 अगस्त को दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने पहुंचे निरीक्षक और अन्य आरक्षक के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.