शिक्षा विभाग समय समय पर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ ना कुछ और बेहतर कार्य करती रहती है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के संकूल केंद्र बाना परसाही में 23 अगस्त को टैलेंट तिहार का भव्या आजोयन किया गया था जिसके तहत बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, डांस,गाना,भाषण का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्री एस एस सिदार, संकुल समन्वयक श्री योगेन्द्र पाल, मिडिल स्कूल परसाही बाना श्रीमति शांता यादव प्रायमरी प्रधान पाठक श्री विजय साहू, श्री पद्मेश साहू, श्री सत्यनारायण धिरहि, श्रीमति उषा सिंह पोर्ते शिक्षक उपस्थित थे.
परसाही बाना के संकूल केंद्र में मनाया गया टैलेंट तिहार, कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिसा
