बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक IED ब्लास्ट में 5 जवान घायल हो गए. IED नक्सलियों द्वारा लगाया गया था जो डीमाइनिंग के दौरान फट गया. घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को हुई है.
पैट्रोलिंग पर निकले थे पांचों जवान
पांचों जवान चिन्नागेलुर CRPF कैंप से डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकले थे. टीम में एक असिस्टेंट कमांडेंट, एक इंस्पेक्टर और 3 कॉन्सटेबल शामिल थे. यह सभी 153 वीं बटालियन के हैं. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं.
ठगी का खुला है नया स्कूल.. ठगों ने खोल दी फर्जी बैंक शाखा
PagdandiKhabar Twitter X