बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहां एक शादीशुदा महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगा ली है. महिला ने फांसी लगाने से पहले फेसबुक लाइव पर कहा –
मैं प्रियंका सिंह आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार पप्पू यादव है निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग… नागू राव.. मेरे पड़ोसी डॉक्टर अजीत मिश्रा समर्पण क्लिनिक… हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी सांई दरबार… अनिल शुक्ला साई दरबार का पंडित, पंडित का बेटा है। इन नामों के अलावा महिला ने शहर के और कई रसूखदार लोगों का भी नाम लिया है, मरने वाली महिला का नाम प्रियंका सिंह है, प्रियंका ने इन सभी लोगों पर छेड़खानी, अश्लील हरकतें और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. फांसी लगाने से पहले महिला ने शहर के कई बड़े लोगों पर 4 साल से छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया.
घर पर नहीं था प्रियंका का पति-
जब पुलिस को फेसबुक लाइव की जानकारी मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां प्रियंका के घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जब प्रियंका का पति ड्यूटी से लौटा तो अपने पास रखी दूसरी चाबी से घर का दरवाजा खोला. तब पुलिस ने प्रियंका के शव को फंदे से लटका पाया.
घर पर थी बेटी लेकिन…
जिस समय महिला ने फेसबुक में लाइव आकर सुसाइड की, तब उनकी बेटी घर पर ही थी. लेकिन, उसे अपनी मां की आत्महत्या करने की जानकारी नहीं थी. बेटी ने बताया कि उनकी मां ने घर के अंदर किसी को आने से रोकने और दरवाजा नहीं खोलने कहा था। इसके चलते पुलिस आई तो बेटी ने दरवाजा नहीं खोला. प्रियंका के पति ने बताया उनकी पत्नी हर छोटी छोटी बात से बहुत घबरा जाती थी. और तेज आवाज, बिजली और आग से भी उसे डर लगता था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर अपराधी चाहे कितने भी रसूखदार हो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा