दुनियाभर के लोगों ने साल 2024 को बड़े धूमधाम से विदा कर साल 2025 का जमकर स्वागत किया पूराने साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन में लोगों ने जमकर पार्टियां की, कहीं आतिशबाजी कहीं नाचा गाना, नए साल के स्वागत के लिए सरकारी विभाग या गैर सरकारी विभागों में कार्यरत कई लोगों ने नए साल के जश्न के लिए छुट्टी ले लिया था. और जिनको छुट्टी नहीं मिली वे किसी को बिना बताए अपना कामकाज और जिम्मेदारी छोड़कर अपने कार्यस्थल से गायब हो गए.
हम बात कर रहे हैं जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के अधिनस्थ स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसाही (बाना) के शिक्षकों के बारे में. इस स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को नए साल के दिन स्कूल में आकर अपनी ड्यूटी निभाने का दुख कुछ ज्यादा ही हो गया था, इसीलिए 1 जनवरी 2025 यानी साल के पहले दिन स्कूल आए सभी शिक्षकों ने आपसी सलाह मश्वरा कर स्कूल में दोपहर 2 बजे ही ताला मार दिया और बच्चों को चलता कर खूद भी गायब हो गए. सभी बच्चे शीतकालीन अवकाश के बाद हाल ही में स्कूल लौटे हैं और आने वाले कुछ ही महीनों में परीक्षाएं भी हैं ये बात सभी शिक्षक जानते हैं लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा ऐसा लापरवाह कदम उठाना कितना सही है? अब देखना यह होगा कि माननीय जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं?