17 साल में तीन मर्डर.. जेल से निकलते ही करता है हत्या, छत्तीसगढ़ का सीरियल मर्डरर

छत्तीसगढ़: बिलासपुर शहर में प्रदीप सिंह ठाकुर नाम का शख्स, जिसने पिछले 17 साल में 3 मर्डर किए हैं. वह 17 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया. जब वह दो साल पहले जेल बाहर निकला तो एक युवक की हत्या कर दी. इस केस में वह जमानत पर बाहर था कि उसने फिर एक मामूली विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी. इस बार हत्या में उसने अपने दोस्तों को भी शामिल किया. पुलिस ने बिलासपुर के चिंगराजपारा में रहने वाले सत्यनारायण की हत्या के आरोप में प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के पत्थर से कुचलता है सर
आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर हर हत्या को पीड़ित के सर को पत्थर से कुचलकर अंजाम देता है. जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण प्रधान ई-रिक्शा चलाता था. ठोकर लगने के मामूली विवाद के चलते बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी. वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 2 अन्य लोग फरार हैं.

पुलिस से सांठगांठ
मीडिया रिपोर्ट्स में चिंगराजपारा(सरकंडा) मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी नशे का भी कारोबार करता है और गैंग बनाकर रहता है. इसके लिए उसे पुलिस का सरंक्षण मिला हुआ है. वह बात-बात पर पुलिस में जान-पहचान की धौंस भी देता है. इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल रहता है और कोई थाने में शिकायतनहीं करता.

Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *