बिलासपुर: शुक्रवार सुबह 9 बजे लगभग घर पर अकेली प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. घटना बिलासपुर जिले के थाना क्षेत्र की है जहां सागर साहू नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया. उस समय युवती के घरवाले वहां पर नहीं थे. प्रेम संबंध को लेकर उनके बीच हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि सागर ने मौके पर ही युवती की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि युवती ने पिछले एक महीने से सागर से बातचीत की हुई थी. सागर अपनी प्रेमिका के इस रवैये से नाराज था. हत्या को आरोपी ने घर के अंदर ही अंजाम दिया. वारदात के बाद इलाके लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने सागर को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सागर ने घटना को प्रेम संबंध में चल रहे तनाव का परिणाम बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट आरोपी से पूछताछ कर रही है.