छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में में तंत्र मंत्र साधना करते हुए दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों की पहचान विक्की सिदार(22) और विक्रम सिदार(25) बताई जा रही है.
तंत्र साधना में दोनों भाइयों के अलावा 4 लोग और थे जिनमें दो बेहोश मिले और 2 का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. गवाहों के अनुसार ये लोग 6-7 दिनों से घर के कमरे में ही तंत्र साधना कर रहे थे.
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.