मध्य प्रदेश: मंगलवार सुबह जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हो गया. हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
धमाका फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग में हुआ. प्रबंधन ने मौके पर धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बिल्डिंग में बम फिलिंग का काम चल रहा था इसी बीच हाइड्रोलिक सिस्टम में ब्लास्ट हो गया. धमाके की वजह से से 5 किलोमीटर के दायरे तक आवाज सुनाई दी और भूकंप के झटके भी महसूस किए गए.
मौके पर आयुध निर्माण खमरिया की जीएम समेत बाकी अधिकारी भी मौजूद हैं. धमाके की डीटेल में जानकारी अभी मीडिया को नहीं दी गई है.